mai.n huu.N diivaanaa ba.Daa mastaanaa
- Movie: Haqdaar
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Prem Warbartani
- Actors/Actresses: Bhagwan, Uma Devi, Ranjan, Nasreen, Ratnamala, Babu Raje
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं हूँ दीवाना बड़ा मस्ताना
दुनिया मुझे कुछ भी कहे गाता चला दिल का तराना
मैं हूँ दीवाना ...
रूप नगर का राही हूँ मैं प्यार मेरा सरमाया है
मेरे लम्बे सफ़र का साथी एक मेरा ही साया है
मैं हूँ दीवाना ...
उड़ते उड़ते प्यारे पंछी इस दुनिया से दूर चले
मैं भी उनके संग चला हूँ चाँद नगर में शाम ढले
मैं हूँ दीवाना ...