mai.n huu.N badanaam ju_aarii
- Movie: Juari
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Rahman, Madan Puri, Shashi Kapoor, Nanda, Tanuja, Devid, Naaz
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं हूँ बदनाम जुआरी
मैं हूँ नाकाम जुआरी
हर दाँव ज़ामाना जीता हर बाज़ी मैने हारी
मैं हूँ बदनाम ...
ऐ दोस्त यह जान ले तू भी जो कुछ मैने जाना है
यह ज़िन्दगी एक जुआ है यह दुनिया जुआख़ाना है
यह तो है जुआ यह किसका हुआ जो तुझसे करेगा यारी
मैं हूँ बदनाम ...
मैं जीत सजा न तुझको इस बात का इतना ग़म है
इस ग़म से अगर घबरा के मर जाऊँ भी मैं तो कम है
मैं शाम-ओ-सहर रोया हूँ मगर बुझती नहीं यह चिंगारी
मैं हूँ बदनाम ...