mai.n haarii prabhu jii aa_ii sharan tihaarii
- Movie: Age Badho
- Singer(s): Khursheed
- Music Director: Sudhir Phadke
- Lyricist: Amar Varma
- Actors/Actresses: Dev Anand, Khursheed, Vasant Thengadi, Kusum Deshpande
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं हारी -२
प्रभु जी आई शरन तिहारी -२
मैं खोज-खोज कर हारी
मैं हारी -२
प्रभु जी आई शरन तिहारी
कोई ना मोहे राह बताये -२
सारा जग भरमाये
पिया-दरस की आस लगाये
भटक रही दुखियारी -२
आई शरन तिहारी
प्रभु जी आई शरन तिहारी
प्रभु जी -३
जब मरने को जी कहता था
तक जीने को मजबूर किया
अब जीने के दिन आये तो
जीने का सहारा दूर किया
अब कौन जगाये तेरे बिन -२
सोई तक़दीर हमारी -२
आई शरन तिहारी
प्रभु जी आई शरन तिहारी
प्रभु जी -३
मैं खोज-खोज कर हारी
मैं हारी -२
प्रभु जी आई शरन तिहारी
प्रभु जी -३
