Browse songs by

mai.n ek raajaa huu.N tuu ik raanii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(मैं एक राजा हूँ
तू इक रानी है ) - २
प्रेम नगर की ये इक सुंदर
प्रेम कहानी है
मैं इक राजा हूँ ...

क्या होती है प्रेम कहानी
ये भी तू नादान ना जानी
कितनी प्यारी प्यारी तेरी
ये नादानी है
मैं इक राजा हूँ...

प्रेमी भंवरे रंगरलियों के
क्या कहते हैं इन कलियों से
मैं तुझको कैसे समझाऊं
तू दीवानी है
मैं इक राजा हूँ...

मन मेरा इक महल हो जैसे
तू इसमें रहती है ऐसे
जैसे सीप में मोती है
सागर में पानी है
मैं इक राजा हूँ...

Comments/Credits:

			 % Credits: SAMIUDDIN MOHAMMED (sm0e@Lehigh.EDU)
%          Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image