Browse songs by

mai.n dhuul kaa u.Dataa baadal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं धूल का उड़ता बादल गाता लहराता जाऊँ
मंज़िल मेरी मैं न जानूँ फिर भी चलता जाऊँ
मैं धूल का उड़ता ...

दुनिया मुझको कुछ भी समझे सबके मैं तो काम आऊँ
यारों का मैं यार भी हूँ प्यार का मैं साथ निभाऊँ
ना फ़रिश्ता आदमी हूँ सबके दिल की रोशनी हूँ -२
मैं धूल का उड़ता ...

नफ़रतों से दूर हूँ मैं प्यार मेरी ज़िन्दगानी
हूँ सभी के दिल का प्यारा क्या बुढ़ापा क्या जवानी
मेरे पीछे ये ज़माना आसमां पर आशियाना -२
मैं धूल का उड़ता ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image