mai.n dekhuu.N jis or sakhii rii saamane mere saa.Nvariyaa
- Movie: Anita
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Sadhana
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं देखूँ जिस ओर सखी री -२
सामने मेरे साँवरिया -२
प्रेम ने जोगन मुझको बनाया -२
तन को फूँका मन को जलाया
प्रेम के दुख में डूब गया दिल
जैसे जल में गागरिया
सामने मेरे ...
रो-रो कर हर दुख सहना है -२
दुख सह-सह कर चुप रहना है
कैसे बताऊँ कैसे बिछड़ी -२
पी के मुख से बाँसुरिया
सामने मेरे ...
दुनिया कहती मुझको दीवानी -२
कोई न समझे प्रेम की बानी
साजन-साजन रटते-रटते -२
अब तो हो गई बावरिया
सामने मेरे ...
