mai.n bevafaa nahii.n huu.N
- Movie: Sangam Ho ke Rahegaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Santosh Anand
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Saawan Kumar
- Actors/Actresses: Suresh Oberoi, Rakesh Bedi, Navin Nishchal, Maushumi, Ayesha Jhulka, Imran
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं हूँ
लेकिन जो कुछ हुआ है वो भी वफ़ा नहीं है
मैं बेवफ़ा नहीं ...
दिल तोड़ने से पहले इतना तो सोचा होता
मैं जा रहा था मुझको कुछ कह के रोका होता
रस्ते में लुट गया हूँ मंज़िल पता नहीं है
लेकिन जो कुछ हुआ है ...
किस्मत में प्यार के क्यों जाने लिखा है रोना
तुम्हें प्यार की कसम है हमसे जुदा न होना
जिसकी सज़ा मिली है मेरी खता नहीं है
लेकिन जो कुछ हुआ है ...
तुझसे बिछड़ के जानी मर जाएं न कहीं हम
जिसकी दवा नहीं है ऐसा क्यों दे दिया ग़म
अपने पे ज़ुल्म करना मेरी अदा नहीं है
लेकिन जो कुछ हुआ है ...
