Browse songs by

mai.n bamba_ii bagiyan kaa bha.Nvaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ह : मैं बम्बई बगियन का भँवरा
कुछ हरा कुछ पीला
म : कुछ हरा कुछ पीला
ह : तो पिलाना

ह : मैं बम्बई बगियन का भँवरा -२
कुछ हरा कुछ पीला -२

D.S.P Black-Label Johnny-Walker Red-Label
Scotch Whiskey Jin Rum
म : Cheers
ह : Glassमें घोले सब ग़म
थोड़ा ठण्डा थोड़ा गीला
थोड़ा ठण्डा थोड़ा गीला
ice cubeडाल ना चू

क्या करेला है

मैं बम्बई race courseका घोड़ा -२
कुछ टेढ़ा कुछ सीधा
कुछ टेढ़ा
सीधे चल ना एड़ा
raceमें भागे सुबह-शाम सपनों के कई नाम
डर का नहीं कोई काम उमर के दोगे कितने दाम हे -२
चल हटा
चल हटा कुछ घटा -२
jack potलगा ना
तेरी माँ को पूछ ना

hello everybody
मैं बम्बई hotelका बावर्ची हूँ
थोड़ा नमक थोड़ा मिर्ची हूँ
डाल ना
दाल है काली पीली खाली-पीली मखनी नहीं बोलना
steam riceबोल के फेर को fireपे नक्को चढ़ाना रे
chinese continental lebonese thainese<ब्र/>orderदे के border crossनहीं करना रे
endमें desertदेता है ना
toughहै

मैं बम्बई समन्दर का किनारा
हूँ
कुछ डरा कुछ भरा
हाय
मैं बम्बई समन्दर का किनारा
कुछ डरा कुछ भरा
भर ना pistolमें bloodभर ना
three A.M. happy birthdayतीन बजे पैदा हुआ ना
full round parisplayघुमा-घुमा
चार बार पाँच बार छः बार सात बार
बहुत घूमा रे
( AK forty seven) -२ आज़ादी के नारे
मरे-मरे बहुत लोग मरे
कुछ warजीते और कई warहारे
कई साल जीते और कई साल हारे -२
पन two thousandमिला ना
कभी धुला कभी मैला -२

मैं बम्बई बगियन का भँवरा
सुना रे सुना
मैं बम्बई बगियन का भँवरा
कुछ हरा कुछ पीला
नहीं अब नहीं पिलाना
कुछ हरा कुछ पीला
अब tightहो गया ना
मैं बम्बई बगियन का भँवरा
गिरा
कुछ हरा कुछ पीला कुछ नील कुछ काला
क्या करता है रे सोने दे ना

Comments/Credits:

			 % Producer & Director: Aum Creates Unlimited, Padam Kumar
% Audio: Saregama India Ltd
% Cassette: NHF 810559 Digital, Rs 55/-, CD: , Cost: Rs 125/-
% site: www.whatissupari.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image