mai.n apane aap se ghabaraa gayaa huu.N
- Movie: Bindiya
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Iqbal Qureshi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Balraj Sahni, Jagdeep, Padmini
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं अपने आप से घबरा गया हूँ
मुझे ऐ ज़िंदगी दीवाना कर दे
कहाँ से ये फ़रेब-ए-आरज़ू मुझको कहाँ लाया
जिसे मैं पूजता था आज तक निकला वो इक साया
ख़ता दिल की है मैं शरमा गया हूँ
मैं अपने आप से ...
बड़े ही शौक़ से इक ख़्वाब में खोया हुआ था मैं
अजब मस्ती भरी इक नींद में सोया हुआ था मैं
खुली जब आँख तो थरर्आ गया हूँ
मैं अपने आप से ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar