mai.n agar saamane aa bhii jaayaa karuu.N
- Movie: Raaz
- Singer(s): Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Sonali Kulkarni, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे हे हे आ हा हा हा ला ला ला ला आ
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है के तुम मुझ से पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूं तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है ये मेरा दिल है
तुम ही कहो कैसे मैं चुप रहूँ
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है के मैं तुम से पर्दा करूँ
अप्नी शादी के दिन ...
हे हे
सताने के मनाने के ये दिन हैं आज़माने के
ज़रा समझा करो दिलबर तुम्हें मेरी कसम
यही मेरी है मजबूरी सही जाए न अब दूरी
मेरा क्या हाल है कैसे बताऊँ मैं सनम
ज़मीं होगी गगन होगा तेरा मेरा मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूं
लाज़मी है के तुम ...
मैं दुनिया से चला जाऊँ कभी न लौट के आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम बताओ दिलरुबा
मैं रब से छीन लाऊँगी तुम्हें अपना बनाऊँगी
चलेगी साँस जब तक ये न होंगे हम जुदा
ना अपनी ये कसम टूटे जो रब रूठे तो रब रूठे
मैं अगर तुम को मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है के तुम ...
