mailii chaadar o.Dhake kaise dwaar tumhaare aauu.N - - Hari Om Sharan
- Movie: non-Film
- Singer(s): Hari Om Sharan
- Music Director: Murli Manohar Swarup
- Lyricist: Hari Om Sharan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( मैली चादर ओढ़के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ ) - २
हे पावन परमेश्वर मेरे मन ही मन शरमाऊँ
तूने मुझको जग में भेजा निर्मल देकर काया
आकर के संसार में मैंने इसको दाग लगाया
जनम-जनम की मैली चादर कैसे दाग छुड़ाऊँ
मैली चादर ...
निर्मल वाणी पाकर तुझसे नाम न तेरा गाया
नैन मूंदकर हे परमेश्वर कभी न तुझको ध्याया
मन वीणा की तारें टूटी अब क्या गीत सुनाऊँ
मैली चादर ...
इन पैरों से चलकर तेरे मंदिर कभी ना आया
जहाँ-जहाँ हो पूजा तेरी कभी न शीश झुकाया
हे हरिहर मैं हार के आया अब क्या हार चढ़ाऊँ
मैली चादर ...
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 9 Jan 2004 % Series: Sukhsaagar % generated using giitaayan
