maharabaa.N maharabaa.N kyuu.N ho naraaz tum
- Movie: Tehzeeb
- Singer(s): Asha Bhonsle, Sukhwinder Singh
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Namrata Shirodkar, Rishi Kapoor, Shabana Azmi, Urmila Matondkar, Arjun Rampal, Diya Mirza
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ : महरबाँ महरबाँ महरबाँ
ऐ महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
( क्यूँ हो नराज़ तुम
क्यूँ हो तुम बदगुमाँ
महरबाँ ऐ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ ) -२
सु : ( महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ ) -२
आ : अब जो हम हैं मिले
छोड़ो शिक़वे गिले
जो मेरी भूल थी
मैंने वो मान ली
दो : प्यार दिल में रहा
पर न तुम से कहा
सु : प्यार दिल में रहा
पर न तुम से कहा
आ: मैंने होंठों पे रख ली थीं ख़मोशियाँ
महरबाँ ऐ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ ऐ
आ : मैंने समझा था तुम जान लोगे मुझे
मैंने समझा था पहचान लोगे मुझे
मेरे ग़ुस्से में भी रंग था प्यार का
लफ़्ज़ इन्कार का लहज़ा इकरार का
ये जो अन्दाज़ थे
ये जो अन्दाज़ थे
तुम से कब राज़ थे
अन्कही-अनसुनी फिर भी क्यों दास्ताँ
महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
सु : ( महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ ) -२
आ : आओ तुम से
सु : हाँ-हाँ
recites
आ : आओ तुम से कहूँ दिल की हर बात मैं
तुम से कर दूँ बयाँ अपने जज़्बात मैं
sings
तुम से कर दूँ बयाँ अपने जज़्बात मैं
तुम अगर पास हो तो नहीं कोई ग़म
मैं रहूँ ना रहूँ तुम तो हो कम से कम
वक़्त की राह पर मेरा अगला क़दम
मुझ को पाओगे तुम जाओगे तुम जहाँ
महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
महरबाँ
सु : ( महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
महरबाँ महरबाँ
आ : महरबाँ ) -४
आ : है
