Browse songs by

mahalo.n me.n rahane vaalii dil hai gariib kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


त : महलों में रहने वाली दिल है गरीब का
रख ले इसे या तोड़ दे
ल : ओ तेरी रहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में
मुझको ज़माना छोड़ दे -२

त : ( तुमको न रोक लें ये रस्में जहान की
ल : तुम पे तो खेल देंगे हम बाज़ी जान की ) -२
हम बाज़ी जान की
त : चाँद सितारों वाली दिल है गरीब का ...

ल : ( नज़रों की आस है तू दिल का क़रार है
त : अपनी भी आरज़ू तो इक तेरा प्यार है ) -२
इक तेरा प्यार है
ल : कुछ न कहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में ...

त : ( अँखियों में देख गोरी तेरी तस्वीर है
ल : अब तेरे हाथ सैंया मेरी तक़दीर है ) -२
मेरी तक़दीर है
त : दिल में समाने वाली दिल है गरीब का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image