mahakii\-mahakii hai.n raahe.n ... hai.n naa
- Movie: Zubeidaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rekha, Karisma Kapoor, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

महकी-महकी हैं राहें बहकी-बहकी हैं निगाहें हैं ना
हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे
घेरे हैं जो ये बाँहें पाई हैं मैंने पनाहें हैं ना
हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे
गा तू दिल के तारों पे गा गीत ऐसा कोई नया
जो ज़िंदगी में कभी हो ना पहले सुना
पलकों पे सपने सजा सपनों में जादू जगा
तू मेरी राहों में चाहत की शम्में जला
मेरे दिल ने तोहफ़े ये तुम से पाये
धुप थी ग़म की तुम लाये साये
मेरी अब जो भी ख़ुशी है मुझे तुम से ही मिली है सुनो ना
तुम्ही वो चाँदनी हो जो मेरी नज़रों में खिली है
कहीं ये तो नहीं हैं वो आँखें हसीं देखती हैं जो मुझको पिया
जो भी हूँ तेरी हूँ बस यही गुन है मेरा
दिल की ये ज़िद है दिल का है कहना
साथ तुम्हरे इस को है रहना
चलो कहीं दूर ही जायें नई एक दुनिया बसायें, सुनो ना
वहाँ बस मैं और तुम हो मोहब्बत में हम गुम हों
अब हो उलझन कोई अब हो बंधन कोई हो नहीं सकते हम अब जुदा
ये तेरा ये मेरा आख़री है फ़ैसला
