Browse songs by

mahak rahii phulawaarii hamarii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


है
महक रही फुलवारी हमरी
महक रही फुलवारी
झूम रही है डारी-डारी
डारी-डारी
महक रही फुलवारी हमरी
महक रही फुलवारी

तेज़ी-तेज़ी चली
( तेज़ी-तेज़ी चली हवायें
फूल-फल बिखराये ) -२
मन आशा का पेड़ सुखाया
दुख पर दुख पहोँचाये
मेरा बनता काम ना बिगड़ा
मौत भी थक के हारी

महक रही फुलवारी हमरी
महक रही फुलवारी

सुख के बादल
सुख के बादल फिर घिर आये
बिगड़ा काम बनाया
जीवन-जल ने बरस-बरस के
दया दमा पलटाया (?)
फिर से महकी फिर से लहकी -२
सूखी हुई हर क्यारी

महक रही फुलवारी हमरी -२
महक रही फुलवारी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image