mahafil so_ii aisaa ko_ii hogaa kahaa.N
- Movie: Inteqam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sadhana, Sanjay Khan
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
महफ़िल सोई ऐसा कोई -२
होगा कहाँ जो समझे ज़ुबाँ मेरी आँखों की
महफ़िल सोई ऐसा कोई
होगा कहाँ जो समझे ज़ुबाँ मेरी आँखों की
महफ़िल सोई
( रात गाती हुई गुनगुनाती हुई
बीत जायेगी यूँ मुस्कुराती हुई ) -२
सुबह का समाँ पूछेगा कहाँ
गये मेहमाँ जो कल थे यहाँ
महफ़िल सोई ऐसा कोई
होगा कहाँ जो समझे ज़ुबाँ मेरी आँखों की
महफ़िल सोई
( आज थम के गज़र दे रहा है ख़बर
कौन जाने इधर आये ना सहर ) -२
किसको पता ज़िंदगी है क्या
टूट ही गया साज़ ही तो था
महफ़िल सोई ऐसा कोई
होगा कहाँ जो समझे ज़ुबाँ मेरी आँखों की
महफ़िल सोई