Browse songs by

mahafil me.n mere kaun ye diivaanaa aa gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फ़ : महफ़िल में मेरे कौन ये दीवाना आ गया
म : जब शम्मा ने पुकार तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया

फ़ : आना है मेरे पास तो खंजर को देख लो
खंजर को देख लो, देख लो
म : अजी यूँ कहो कि आँख के नश्तर को देख लो
देखा तुझे तो हुस्न पे मर जाना आ गया,
ओ मर जान आ गया
जब शम्मा ने पुकारा तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया

फ़ : दीवाने, दीवने अपनी मौत का भी डर नहीं तुझे
म : दीवाने ऐसे होते हैं खबर नहीं तुझे
ऐ हुस्न होशियार कि दीवाना आ गया,
कि दीवान आ गया
जब शम्मा ने पुकारा तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar 
% Credits: Hrishi Dixit
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image