Browse songs by

mahafil me.n baar baar kisii par nazar ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गई
हमने बचाई लाख मगर फिर उधर गई

उनकी नज़र में कोई जादू ज़ुरूर है
जिस पर पड़ी उसी के जिगर तक उतर गई

उस बेवफ़ा की आँख से आँसू छलक पड़े
हसरत भरी निगाह बड़ा काम कर गई

उनके जमाल-ए-रुख़ पे उन्हीं का जमाल था
वो चल दिये तो रौनक-ए-शाम-ओ-सहर गई

उनको ख़बर करो के है 'बिस्मिल' क़रीब-ए-मर्ग़
वो आयेंगे ज़ुरूर जो उन तक ख़बर गई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image