mahafil me.n baar baar kisii par nazar ga_ii
- Movie: Naghma-E-Dil (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Agha Bismil
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गई
हमने बचाई लाख मगर फिर उधर गई
उनकी नज़र में कोई जादू ज़ुरूर है
जिस पर पड़ी उसी के जिगर तक उतर गई
उस बेवफ़ा की आँख से आँसू छलक पड़े
हसरत भरी निगाह बड़ा काम कर गई
उनके जमाल-ए-रुख़ पे उन्हीं का जमाल था
वो चल दिये तो रौनक-ए-शाम-ओ-सहर गई
उनको ख़बर करो के है 'बिस्मिल' क़रीब-ए-मर्ग़
वो आयेंगे ज़ुरूर जो उन तक ख़बर गई
