mahabuubaa ... mai.n aa rahaa huu.N vaapas
- Movie: Aarzoo
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Saif Ali Khan, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
महबूबा ओ मेरी महबूबा
मैं आ रहा हूँ वापस मेरा इंतज़ार करना
तुझे सामने बिठा के तुझसे है प्यार करना
महबूबा ओ मेरी ...
आँखें न मुझसे चुराना करना ना कोई बहाना
यूं ही कई साल बीते इक पल नहीं अब गंवाना
लाया मैं क्या साथ अपने सब कुछ वहां छोड़ आया
आते हुए पास तेरे ये दिल ये जां छोड़ आया
मेरी मुहब्बत मेरी अमानत वापस मुझे दे सनम
मैं आ रहा हूँ ...
जिस रोज जब हम मिलेंगे तो किस तरह हम मिलेंगे
इक दूसरे से लिपट के रोएंगे या हम हँसेंगे
ना तो ये तूने कहा है ना तो ये मैने कहा है
इक दूजे के हम हैं लेकिन हम दोनों को ये पता है
ये प्यार कैसा इकरार कैसा वादा न कोई कसम
मैं आ रहा हूँ ...