madhuban me.n na shyaam bulaa_o - - Hemant
- Movie: non-Film
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director: Kamal Dasgupta
- Lyricist: Faiyyaz Hashmi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मधुबन में
मधुबन में न श्याम बुलाओ
मुझ मे नहीं बल जाने का
ज़ोर है तुम मे तो आने का
बेबस को दुनिया ठुकराती
तुम तो नहीं ठुकराओ
मधुबन में न श्याम बुलाओ
जिस मन मे तुम्हारा प्यार बसा
वो सुना मन गुलज़ार बना
तुम बसंत बन कर आओओ
मधुबन में न श्याम बुलाओ
जग मे दया की धूम तुम्हारी
फिर क्यों तड़पे आँख हमारी
जीवन द्वार तो बंध होना हैं
अब न राह दिखाओ
(मधुबन में न श्याम बुलाओ) - ३
Comments/Credits:
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta % Date: Dec 28, 2000