madhuban Kushbuu detaa hai
- Movie: Saajan Bin Suhaagan
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Yesudas
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Amit Khanna
- Actors/Actresses: Vinod Mehra, Nutan, Padmini Kolhapure, Rajendra Kumar
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
Yashudas
मधुबन ख़ुशबू देता है, सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
सूरज न बन पाए तो, बन के दीपक जलता चल -२
फूल मिलें या अँगारे, सच की राहों पे चलता चल
सच की राहों पे चलता चल
प्यार दिलों को देता है, अश्कों को दामन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है, सागर सावन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
चलती है लहरा के पवन, के साँस सभी की चलती रहे -२
लोगों ने त्याग दिये जीवन, के प्रीत दिलों में पलती रहे
के प्रीत दिलों में पलती रहे
दिल वो दिल है जो औरों को, अपनी धड़कन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है, सागर सावन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 06/12/1996 % Credits: Balaji A.S. Murthy % Comments: 2 other solo versions by Yesudas and Usha Khanna