madabharii ye hawaae.n paas aae.n
- Movie: Anokhaa Daan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Zahira, Rakesh PAnde, Anil Dhawan, Archana
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मदभरी ये हवाएं पास आएं
नाम लेकर मुझको ये बुलाएं
मदभरी ये हवाएं
मैं ने रातों से कर ली दोस्ती तारों के लिये
और चुरा के लिया मैंने ये दिन बहारों के लिये
ऐ ज़मीं आसमां मुझको दो दुआएं
मदभरी ये हवाएं
मैंने लहरों की बाहें थाम कर ढूंढे हैं भंवर
साहिलों पे किसी अजनबी की तलाशी है डगर
काश ले कर उन्हें लहरें लौट आएं
मदभरी ये हवाएं
Comments/Credits:
% Transliterator: Devendra Sharma % Comments: LATAnjali % Date: 2 September 2002
