machal machal jaataa hai dil soch kal kii baate.n
- Movie: Raam Tere Kitne Naam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Rekha, Sanjeev Kumar
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(मचल मचल जाता है दिल) -२
सोच कल की बातें
(मचल मचल जाता है दिल
सोच कल की बातें
अब तो अपने ही दिन होंगे होंगी अपनी रातें ओ रातें) -२
मचल मचल जाता है दिल
(तू क्या जाने तेरे बिन वो दिन कैसे बीते) -२
एक तेरी आस थी वर्ना हम नहीं जीते
(मैं हूँ रानी तु है राजा) -२
तारों की बारातें
अब तो अपने ...
(कहीं अपना छोटा सा घर होगा प्यारा प्यारा) -२
बाँट लेंगे हम जीवन का दुख सुख सारा
(होंगी अपने आँगन में फिर) -२
प्यार की सौगातें
अब तो अपने ...
(एक पल जुदा ना हों हम मिल जाएँ ऐसे) -२
दो लहरें एक दूजे से मिल जाएँ जैसे
(रह रह के याद आएँगी) -२
पहली मुलाक़ातें
अब तो अपने ...
Comments/Credits:
% Contributor: George Thomas (georgethomas@despammed.com) % Transliterator: George Thomas (georgethomas@despammed.com) % Editor: Vinay P Jain % Date: May 01, 2003 % Series: Tere Hamsafar Geet Hain Tere (THGHT) % generated using giitaayan