Browse songs by

maayaa kaa aa.Nchal jale kaayaa kaa abhimaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

माया का आँचल जले काया का अभिमान
जो आया वो जाएगा होनी है बलवान

ओ पगले, ओ पगले
देर न होगी पलछिन की
के जिस दिन चल चल चल होगी ...

जिस जग पर भरमाया मूरख
पल दो पल का डेरा
प्राणी, पल दो पल का डेरा
ये दुनिया कब हुई किसी की -२
चिड़िया रैन बसेरा
प्राणी, चिड़िया रैन बसेरा

ओ पगले, ओ मूरख
याद तो कर उस दिन की
के जिस दिन चल चल चल होगी ...

माया का आँचल जले काया का अभिमान
जो आया वो जाएगा होनी है बलवान

टूटेगी जब साँस की डोरी
बिखर जाएँगे सपने
तेरे बिखर जाएँगे सपने
तुझे उठा शमशान चलेंगे -२
जो हैं तेरे अपने -२
प्राणी, जो हैं तेरे अपने

ओ पगले, ओ मूरख
धूल उड़ेगी जीवन की
के जिस दिन चल चल चल होगी ...

Comments/Credits:

			 % Date: 4 Feb 2004
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image