maayaa kaa aa.Nchal jale kaayaa kaa abhimaan
- Movie: Kinare Kinare
- Singer(s): Mohammad Rafi, Usha Mangeshkar
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Nyay Sharma
- Actors/Actresses: Dev Anand, Meena Kumari, Chetan Anand, Madhu, Ravikant
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

माया का आँचल जले काया का अभिमान
जो आया वो जाएगा होनी है बलवान
ओ पगले, ओ पगले
देर न होगी पलछिन की
के जिस दिन चल चल चल होगी ...
जिस जग पर भरमाया मूरख
पल दो पल का डेरा
प्राणी, पल दो पल का डेरा
ये दुनिया कब हुई किसी की -२
चिड़िया रैन बसेरा
प्राणी, चिड़िया रैन बसेरा
ओ पगले, ओ मूरख
याद तो कर उस दिन की
के जिस दिन चल चल चल होगी ...
माया का आँचल जले काया का अभिमान
जो आया वो जाएगा होनी है बलवान
टूटेगी जब साँस की डोरी
बिखर जाएँगे सपने
तेरे बिखर जाएँगे सपने
तुझे उठा शमशान चलेंगे -२
जो हैं तेरे अपने -२
प्राणी, जो हैं तेरे अपने
ओ पगले, ओ मूरख
धूल उड़ेगी जीवन की
के जिस दिन चल चल चल होगी ...
Comments/Credits:
% Date: 4 Feb 2004 % generated using giitaayan
