maaTii kaa but bhaa gayaa dil hii to hai aa gayaa
- Movie: Do Dil
- Singer(s): Mukesh, Suraiyya
- Music Director: Govind Ram
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Motilal, Suraiyya, Badri Prasad, Gulab, Karan Deewan
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सु : माटी का बुत भा गया -२
दिल ही तो है आ गया -२
ओ जी
मु : दिल को ये क्या हो गया -२
बस में जो था खो गया -२
ओ हो जी
मु : एक दिल तेरा एक मेरा दोनों मिल जायें -२
सु : धीरे-धीरे बोल
धीरे-धीरे बोल कहीं जग की आँख में न आयें
नज़रों में जो आ गया -२
सम्भले ना सम्भला गया -२
ओ जी
सु : दो दिन अब मोरा जिया नाही लागे कित जाऊँ -२
मु : गोरी तोहे पलकों की इस डार पे मैं नौम दिखाऊँ -२
सु : चोट वो दिल खा गया -२
सम्भले ना सम्भला गया -२
ओ जी