maane na maane na maane na
- Movie: Savera
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Shailesh
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

माने न माने न माने न
तेरे बिन मोरा जिया न माने
ऐसे नैनां भये रे दिवाने राम
हाय राम
माने न माने न माने न
ऐसी अदा भा गई हम से रहा ना गया
महफ़िल में यूँ आए वो कि उन पे ये दिल आ गया
बिन पिये ही नशा छा गया
माने न माने न माने न ...
देखो इधर भी ज़रा हम से शरम किस लिये
हम तो तेरे हो चुके तेरे दिल में भरम किस लिये
हम पे इतना सितम किस लिये
माने न माने न माने न ...
इक ही मुलाक़ात में ये क्या ग़ज़ब हो गया
दिल को सम्भाला मगर न जाने कहाँ खो गया
जो भी होना था वो हो गया
माने न माने न माने न ...
Comments/Credits:
% Date: December 16, 2001 % Credits:Prithvi Dasgupta
