Browse songs by

maanaa aaj ghaayal teraa zamiir hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


माना आज घायल तेरा ज़मीर है
दोष नहीं तेरा दोषी मेरी तकदीर है
जो न पढ़ सका कोई ये वो तहरीर है
ये जो है मुकद्दर ये तो पत्थर पे लकीर है
किसने यहाँ देखा किस्मत का लेखा
कौन यहाँ होनी को होने से टाल सका
जान सका है ये कौन यहाँ
ले जाए किसको नसीब कहाँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image