maan jaa_i_e baat mere dil kii jaan jaa_i_e
- Movie: Himmat
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Mumtaz, Prem Chopra, Jeetendra, K N Singh
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : मान जाइए मान जाइए बात मेरे दिल की जान जाइए
आ : शरम से झुकी आँख की रुकी साँस की
क्या है मरज़ी पहचान जाइए
मान जाइए ...
आ : प्यार में ये दिन-रात बड़े रंगीन होने वाले हैं
र : एक थे हम फिर दो हुए अब तीन होने वाले हैं
आ : न गिनिए आगे बस बलम आप हैं बड़े ही अनजान जाइए
मान जाइए ...
र : इन बातों से एक हसीना रूठ जाएगी देखो
आ : चुप हो जाओ नींद हमारी टूट जाएगी देखो
र : यहाँ नींद का क्या काम लिया नाम आप हैं बड़े नादान जाइए
मान जाइए ...
र : पास आ के तुम देखो इक बार ऐसे मौसम में
वो हरजाई जो छेड़े है तकरार ऐसे मौसम में
आ : मगर आपका यक़ीं नहीं जी नहीं
आप हैं बड़े बेईमान जाइए
मान जाइए ...