Browse songs by

maa.N ... mujhe maaf karanaa om saa_ii.n raam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


माँ माँ
वो बच्चे दुनिया में खुशनसीब होते हैं
जो mummy daddyके करीब होते हैं
मुझे माफ़ करना ओम साईं राम
तुम से पहले लूँगा mummy daddyका नाम

जिन्हें mummy daddyका प्यार नहीं मिलता
उन्हें खुशियों का संसार नहीं मिलता
कभी भी हमें ना यूँ मजबूर करना
mummy daddyसे न हमें दूर करना
हम तो बड़े होते हैं इन की ऊँगली थाम
मुझे माफ़ करना ...

daddyबिना कौन chocolateलाएगा
mummyबिना कौन लोरी सुनाएगा
daddyकी याद मुझे पल पल सताती है
mummyसे दूर हो के आँख भर आती है
इन के साथ रहना है हमें सुबह शाम
मुझे माफ़ करना ...

मुझे माफ़ करना ओम साईं राम
तुम से पहले लूँगी अपने बच्चों का नाम

ओ ओ मुझे माफ़ करना ओम साईं राम
तुम से पहले लूँगा अपने बच्चों का नाम

हमें माफ़ करना ओम साईं राम
तुम से पहले लेंगे अपने बच्चों का नाम

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image