maalik tere jahaa.N me.n
- Movie: Ab Dilli Door Nahin
- Singer(s): Sudha Malhotra
- Music Director: Duttaram
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Motilal, Romi, Sulochana, Yaqub, Nana Palsikar
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मालिक तेरे जहाँ में, इतनी(कितनी ?) बदे जहाँ में
(कोई नहीं हमारा)-२
मालिक तेरे जहाँ में
अब किस की द्वार जाऊँ
दुख में किसे बुलाऊँ
सब ? गये किनारा
कोई नहीं हमारा
मालिक तेरे जहान में
किस हाल में भी देखो
ठुकरा रही है दुनिया
(हम पर बनी तो हम से तकरा रही है दुनिया)-२
ना आस ना दिलासा
सब तो है इक तमाशा
झूटा है हर सहार
कोई नहीं हमारा
मालिक तेरे जहाँ में
सर पे ? पाया
मुझ से बिच्चड़ गये हैं
(उम्मीद के वो मोती, आँसू में धल गये हैं)-२
क्या रात क्या सवेरा
हाथों पहर अंधेरा
टूटा हर एक तारा
कोई नहीं हमारा
(मालिक तेरे जहाँ में, इतनी बदे जहाँ में)-२
(कोई नहीं हमारा)-२
मालिक तेरे जहाँ में
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date: 24th October 2002
