Browse songs by

maahii ve muhabbataa.n sachchiyaa.N ne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ माही वे माही वे माही वे माही वे माही वे
माही वे मुहब्बतां सच्चियाँ ने
मंगदा नसीबा कुछ होर है
क़िस्मत दे मारे अस्सी की करिए
क़िस्मत दे मारे ओ अस्सी की करिए क़िस्मत ते किसका ज़ोर है
माही वे माही वे माही वे माही वे

इक तरफ़ इश्क़ है तन्हा तन्हा
इक तरफ़ हुस्न है रुसवा रुसवा
दोनों बेबस हुए हैं कुछ ऐसे
करें तो किस से करें हम शिकवा
माही वे माही वे शिकायतां सच्चियाँ ने
मंगदा नसीबा कुछ होर है
माही वे मुहब्बतां ...

दिल न टूटे ख़ुदा का ये घर है
तेरे सजदे में मेरा ये सर है
मौत से डर नहीं लगता मुझ को
सिर्फ़ तुम से जुदाई का डर है
माही वे माही वे ऐ मीतां सच्चियाँ ने
पर मंगदा नसीबा कुछ होर है
ओ माही वे मुहब्बतां ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image