Browse songs by

luuTe koii man kaa nagar ban ke meraa saathii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी - (२)
म: कौन है वो, अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है,
ये तो बड़ा धोखा है
ल: लूटे कोई ...

ल: (यहीं पे कहीं है, मेरे मन का चोर
म: नज़र पड़े तो बइयाँ दूँ मरोड़ ) - (२)
ल: जाने दो, जैसे तुम प्यारे हो,
वो भी मुझे प्यारा है, जीने का सहारा है
म: देखो जी तुम्हारी यही बतियाँ मुझको हैं तड़पातीं
ल: लूटे कोई ...

म: (रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
ल: साँवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन ) - (२)
म: ऐसे को, रोके अब कौन भला,
दिल से जो प्यारी है, सजनी हमारी है
ल: का करूँ मैं बिन उसके रह भी नहीं पाती
ल,म: लूटे कोई ...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image