luuT liyaa ... meraa sapano.n kaa sa.nsaar kisii ne
- Movie: Mehmaan
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: P N Rangeen
- Actors/Actresses: Premnath, Nimmi, Sajjan
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
को: लूट लिया हाय लूट लिया हाय लूट लिया
ल: लूट लिया
को: लूट लिया हाय लूट लिया हाय लूट लिया
ल: लूट लिया
को: लूट लिया हाय लूट लिया हाय लूट लिया
ल: लूट लिया
मेरा सपनों का संसार किसी ने लूट लिया -२
लूट लिया घर-बार किसी ने लूट लिया
मेरा सपनों का संसार किसी ने लूट लिया
दो दिन खेल ख़ुशी के खेले
दो दिन रहे प्रीत के मेले
दो दिन खेल ख़ुशी के खेले
मेरा रोता रह गया प्यार किसी ने लूट लिया
मेरा सपनों का संसार किसी ने लूट लिया
बिछड़ गईं मिल-मिल के बाँहें
उजड़ गईं नैनन की राहें
बिछड़ गईं मिल-मिल के बाँहें
मन का रूप-सिंगार किसी ने लूट लिया
मेरा सपनों का संसार किसी ने लूट लिया -२