luuT liyaa ... kisii gariib kaa ghar
- Movie: Darbaar
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Prem Dhawan, Asad Bhopali
- Actors/Actresses: Mahipal, Chitra, Tiwari, Kammo
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लूट लिया लूट लिया
किसी गरीब का घर बाद्शाह ने लूट लिया
करूँ मैं किस से गिला जब खुदा ने लूट लिया
किसी गरीब का घर
लहू से दिल के जलाया था जो चिराग हमने
इसी चिराग को ज़ालिम हवा ने लूट लिया
किसी गरीब का घर
दुहाई है इन्साफ़ की दुहाई है
कि एक फ़कीर को आलम्पना ने लूट लिया
करूं मैँ किस से गिला जब खुदा ने लूट लिया
Comments/Credits:
% Transliterator: Satish % Date: 17 Feb 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
