##love love love## mujhe ##love## ho gayaa hai
- Movie: Hindustaan Ki Qasam
- Singer(s): Abhijeet, Purnima
- Music Director: Sukhwinder Singh
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sushmita Sen, Amitabh Bachchan, Ajay Devgan
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे love love loveमुझे loveहो गया है
loveमें जो होता है वो सब हो गया है
ना मैं जानूं ना तू जाने
ना मैं जानूं हे हे ना तू जाने
जाने कैसे कहां क्या कब हो गया है
ल ल ल love love love...
तू चला जाए जान भी मेरी तेरे साथ चली जाए
तू जो चला जाए जान भी मेरी तेरे साथ चली जाए
तेर आना तेरा जाना
तेर आना हो तेरा जाना
दिल के आने जाने का सबब हो गया है
हाय हे love love love...
चल ओ दिलजानी तुझको मैं तुझसे चुरा के ले जाऊं
आ ओ ओ मेरी रानी नैनों की डोली में बिठा के ले जाऊं
आजा मेरे पीछे पीछे
आजा मेरे हे हे हे पीछे पीछे
तेरा सब कुछ मेरा अब हो गया है हे हे
हां हां हां love love love...
सुनो दीवाने मेरे पास न आना मुझे कुछ हो जाएगा
सुन ओ हसीना दूर न जाना मुझे कुछ हो जाएगा
कुछ भी कर लो कुछ भी कह लो
सारी बातों का ये मतलब हो गया है
अरे love love love...