log kahate hai.n ki tujhase kinaaraa kar le.n
- Movie: Bahu Begum
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लोग कहते हैं कि तुझसे किनारा कर लें
तुम जो कह दो तो सितम ये भी गवारा कर लें
लोग कहते हैं ...
तुमने जिस हाल-ए-परेशाँ से निकाला था हमें
आसरा दे के मोहब्बत का स.म्भाला था हमें
सोचते हैं कि वही हाल दोबारा कर लें
तुम जो कह दो तो ...
यूँ भी अब तुमसे मुलाक़ात नहीं होने की
मिल भी जाओ तो कोई बात नहीं होने की
आख़री बार बस अब ज़िक्र तुम्हारा कर लें
तुम जो कह दो तो ...
आख़री बार ख़्यालों में बुला लें तुमको
आख़री बार कलेजे से लगा लें तुमको
और फिर अपने तड़पने का नज़ारा कर लें
तुम जो कह दो तो ...
