Browse songs by

log kahate hai.n ke piilaa chaa.Nd hai sabase hasiin

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ हो हो लोग कहते हैं के पीला चाँद है सबसे हसीन
मैं ये कहता हूँ सनम वो आपके जैसा नहीं
लोग कहते हैं ...

आपकी नज़रों में जो प्यार की मस्ती है भरी
सारी दुनिया में नहीं देखी ऐसी बेखुदी
लोग कहते हैं के पहला जाम है सबसे हसीन
मैं ये कहती हूँ ...

आपसे मिल के मेरी आँखें तो जन्नत पा गईं
आप क्या आए मेरे दिल में सौ बहारें आ गईं
लोग कहते हैं ...

सारी दुनिया छोड़ के हम आपके हो जाएंगे
आपका कांधा मिल गया तो चैन से सो जाएंगे
लोग कहते हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image