log jahaa.n par rahate hai.n ... ise pyaar kaa ma.ndir kahate hai.n
- Movie: Pyaar Kaa Mandir
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Mohammed Aziz, Suresh Wadkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shakti Kapoor, Shoma Anand, Mithun, Madhavi, Sachin, Rajkiran
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
लोग जहां पर रहते हैं उस जगह को वो घर कहते हैं
हम इस घर में रहते हैं इसे प्यार का मंदिर कहते हैं
हम इस घर में ...
हुई आज के दिन एक बात बड़ी अपने घर की बुनियाद पड़ी
विश्वाश पे और मोहब्बत पे हर एक हुई दीवार खड़ी
हर आंधी हर तूफ़ां से मजबूत है ये घर कहते हैं
लोग जहां पर ...
इस घर की कीमत क्या होगी दुनिया को कुछ अन्दाज़ा है
ये दरवाज़ा इस घर का नहीं जन्नत का ये दरवाज़ा है
इस फ़र्श को धरती कहते हैं इस छत को अम्बर कहते हैं
लोग जहां पर ...
खुशियों के दीप जलाएंगे सपनों के फूल खिलाएंगे
मिटने ना देंगे इस घर को इस घर पर हम मिट जाएंगे
ऐ माँ तेरे बच्चे तेरी सौगंध उठा कर कहते हैं
लोग जहां पर ...
ओम हरि ओम