lo aaye hai.n, lo aaye din pyaar karane ke
- Movie: Naya Ghar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shekhar, Geeta Bali, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( लो आये हैं, लो आये दिन प्यार करने के
निगाहें अब चार करने के ) -२
लो आये हैं
चुपके-चुपके से हवायें छेड़ जाती हैं -२
हमको मोहब्बत का राग सुनाती हैं, राग सुनाती हैं
( लो आये हैं, लो आये दिन प्यार करने के
निगाहें अब चार करने के ) -२
लो आये हैं
आज न जाने क्यूँ हमारा दिल मचलता है -२
जैसे बहारों में फूल महकता है, फूल महकता है
( लो आये हैं, लो आये दिन प्यार करने के
निगाहें अब चार करने के ) -२
लो आये हैं
नैन ये कहते हैं उलझ कर हम भी देखेंगे -२
दिल की लगी है क्या हम भी जानेंगे, हम भी जानेंगे
( लो आये हैं, लो आये दिन प्यार करने के
निगाहें अब चार करने के ) -२
लो आये हैं
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
