Browse songs by

likho\-pa.Dhoge to aage ba.Dhoge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

ब से बोलो क्या होता है
बहादुर

( लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारों से ऊँचा तुम्हारा होगा नाम ) -२
समझे ना

छुट्टी मिले तो खिलौनों से खेलो -२
जळी से फिर तुम किताबों को ले लो -२
जी ना चुराओ
बातें ना बनाओ
जाहिल रहोगे तो होगे बदनाम

लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारों से ऊँचा तुम्हारा होगा नाम

अलिफ़ से बोलो क्या होता है
उल्लू
अं अं इमान
दुनिया में देखो इमानदार रहना -२
झूठ नहीं अच्छा सदा सच कहना -२
दिल को किसी के तुम न दुखाना
ऐसी ही नेकी करो सुबह-शाम

लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारों से ऊँचा तुम्हारा होगा नाम

अच्छा बोलो ब से क्या होता है
बन्दर
बहादुर
बनके बहादुर तुम अपने वतन के -२
निगेहबा हाँ रहना तुम अपने चमन के -२
इसको सम्भालो गले से लगा लो
हो आज़ाद अब तो न होना फिर ग़ुलाम

लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारों से ऊँचा तुम्हारा होगा नाम

अच्छा मुन्ना बोलो ते से क्या होता है
तीतर
तक़दीर
तक़दीर क्या है तुम इसको भुला दो -२
इल्म हुनर से अंधेरे मिटा दो -२
बढ़ते चलो तुम क़दम को मिला के
फिर आयेगी मंज़िल करेगी सलाम

लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारों से ऊँचा तुम्हारा होगा नाम

म से बोलो क्या होता है
मुर्गा
मज़दूर
मज़दूर निकले हैं तान के सीना -२
तुम भी करो कुछ और सीख लो जीना -२
मेहनत करोगे समझे हाँ
तो फल भी मिलेगा
बड़ों ने कहा है आराम है हराम

( लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारों से ऊँचा तुम्हारा होगा नाम ) -२

कुछ तो बताओ कहाँ खो गये हो -२
बात क्या हुई जो ख़फ़ा हो गये हो -२
मुँह न छिपाओ सुरतिया दिखाओ
सुन लो हमारे ये दिल का पयाम

शीन से बोलो क्या होता है
मुन्ना जवाब दो
शेर

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image