Browse songs by

liijo baabul hamaaraa salaam re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लीजो बाबुल
( लीजो बाबुल हमारा सलाम रे
हम तो जाते हैं साजन के गाम रे -२ ) -२
लीजो बाबुल -२

तुम्हरे अंगना में बचपन बिताया
तुम्हरे चरनों में सुख चैन पाया
साथ ले कर दुआयें तमाम रे
हम तो जाते हैं साजन के गाम रे -२
लीजो बाबुल -२

हम तो डाली के पंछी हैं बाबुल
हमरे उड़ने से होना ना ब्याकुल
आ गई है बसेरे की शाम रे
हम तो जाते हैं साजन के गाम रे -२
लीजो बाबुल -२

बन के दुल्हन चली तुम्हरे घर से
अब न लौटूँगी पी के नगर से
सबको प्यारा है प्रीतम का नाम रे
हम तो जाते हैं साजन के गाम रे -२
लीजो बाबुल
लीजो बाबुल हमारा सलाम रे
हम तो जाते हैं साजन के गाम रे -२
लीजो बाबुल -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image