Browse songs by

letii hai.n dam\-ba\-dam balaaye.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लेती हैं दम-ब-दम बलायें
तेरे गुलज़ार की -२
ऊँची डालियों से दूर -२
ज़ालिमाँ के प्यार की -३
लेती हैं दम-ब-दम बलायें

छाई है हाय इस तरह ख़ुशी
हँस रही है ज्यूँ कली
हाँ-हाँ हँस रही है ज्यूँ कली
आज रात धूम है
ढूँढती बहार भी -३

लेती हैं दम-ब-दम बलायें

इश्क़ में हो के बाग बार
शोख़ी से पी रहे हैं सबा -२
इस दुआएं देती है
रस भरी फुहार भी -२

लेती हैं दम-ब-दम बलायें
तेरे गुलज़ार की -२
ऊँची डालियों से दूर -२
ज़ालिमाँ के प्यार की -३
लेती हैं दम-ब-दम बलायें

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image