leh liyaa leh liyaa sone jaisaa dil hiire jaisaa dil
- Movie: Hum To Mohabbat Karegaa
- Singer(s): Sukhwinder Singh, Chorus, Abhijeet, Sudesh Bhonsale
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Karisma Kapoor
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लेह लिया लेह लिया
सोने जैसा दिल हीरे जैसा दिल हीरे जैसा दिल सोने जैसा दिल
कौड़ी के मोल लेह लिया लेह लिया
ताजमहल सा बदन तेरा क्यूं भीगे जमुना जल में
आजा धोबनियां बाहों में तुझे शोला कर दूं पल में
ओ सोने चाँदी के लचके का पहने तू ए गरारा
सीने पर है जूना दुपट्टा हाय यू. पी. ने मारा
हे ले लिया मेरा दिल यू. पी. ने ले लिया
ले लिया तेरा दिल यू. पी. ने ले लिया
लेह लिया
सोने जैसा दिल ...
दरिया गंज की छोकरी तेरा रूप उमड़ता दरिया
फिर क्यूं ना सूझे हरी हरी मैं हरियाणे का हरिया
हो ओ मुटियार पंजाब दी कुर्ता जालीदार बसंती
नशे की बोतल चढ़ी जवानी डोले झुकती तनती
ले लिया मेरा दिल ओ पंजाब ने ले लिया
ले लिया तेरा दिल पंजाब ने ले लिया
लेह लिया
सोने जैसा दिल ...
ऐ मुंगेरीलाल तनिक इहां तो आओ
और हमार खोपड़िया का कहत है ज़रा सुनो
का
जमई के भैया घुमइयो दुनिया को होय
तनई के भैया घुमइयो दुनिया को होय
ये दुनिया खाने नहीं देगी
ये दुनिया पीने नहीं देगी
ये दुनिया जीने नहीं देगी
तो
लेह लिया
सोने जैसा दिल ...
गोरी कलाई पर काली लट झूल रही है ऐसे
संदल की डाली पर काला साँप हो लिपटा जैसे
हो नरम गरम चटपटी अनोखी बातें हैं मतवाली
ये जालिम तो लगे है कोई इडली सा.म्भर वाली
अईयो ले लिया मेरा दिल य मद्रास ने ले लिया
अरे ले लिया तेरा दिल चैन्नई ने ले लिया
लेह लिया
सोने जैसा दिल ...
ई पोरीला काय सांगतो बोले मराठी भाषा
उसकी लावणी सुन ले प्यारे फिर तू देख तमाशा
हो देखो चिकनी सूरत वाली सूरत से है आती
गरबे वाली चाल बतावे डीकरी है गुजराती
हां ले लिया मेरा दिल गुजरात ने ले लिया
ले लिया तेरा दिल गुजरात ने ले लिया
लेह लिया
सोने जैसा दिल ...
अंगिया में कसता बदन तो देखो जैसे अठन्नी छनके
पटना के बाबू नज़र से मारो कहे बिहारन तनके
ओ दूर दूर तक वार करे ये ल.म्बे बाल का जादू
पूरब से पश्चिम तक चलता है बंगाल का जादू
हे ले लिया मेरा दिल बंगाल ने ले लिया
ई होलो रे ले लिया तेरा दिल बंगाल ने ले लिया
लेह लिया
सोने जैसा दिल ...
रूप हो जर्मन जापानी या चीनी तुर्किस्तानी
बड़ों बड़ों को महंगा पड़ जाए लहंगा हिन्दुस्तानी
ओ गोरी की बिंदिया पे झुक जाए आसमान का तारा
सारी दुनिया से प्यारा है हिन्दुस्तान हमारा
हां ले लिया मेरा दिल हिन्दुस्तान ने ले लिया
ले लिया सबका दिल हिन्दुस्तान ने ले लिया
ऐ मुंगेरीलाल जमई के दे ही दिया
कसई के दे ही दिया हा हा
लेह लिया
