le to aaye ho hame.n sapano.n kii gaa.Nv me.n
- Movie: Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye
- Singer(s): Hemlata
- Music Director: Ravindra Jain
- Lyricist: Ravindra Jain
- Actors/Actresses: Rameshwari, Gayatri, Prem Kishan
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ले तो आये हो हमें सपनों की गाँव में
प्यार की छाँव में बिठाये रखना
सजना ओ सजना ...
तुमने छुआ तो तार बज उठे मन के
तुम जैसा चाहो रहे वैसे ही बन के
तुम से शुरू, तुम्हीं पे कहानी खत्म करे
दूजा न आये कोई नैनो के गाँव में
ले तो आये हो हमें ...
छोटा सा घर हो अपना, प्यारा सा जग हो
कोई किसी से पल भर न अलग हो
इसके सिवा अब दूजी कोई चाह नहीं
हँसते रहे हम दोनों फूलों के गाँव में
ले तो आये हो हमें ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita