Browse songs by

le lo le lo du_aa_e.n maa.N baap kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ले लो ले लो दुआएं माँ बाप की
सर से उतरेगी गठरी पाप की
ले लो ले लो दुआएं ...

गोद में माँ की आँख खुली
जग देखा बाप के कंधे चढ़ के
सेवा बड़ी न होगी कोई
इन दोनों की सेवा से बढ़के
ले लो ले लो दुआएं ...

दुख सहना माँ बाप की ख़ातिर
फ़र्ज़ तो है एहसान नहीं
कर्ज़ है इनका तेरे सर पर
भिक्षा या कोई दान नहीं
ले लो ले लो दुआएं ...

मात-पिता कि चरण छुए जो
चार धाम तीरथ फल पाए
जो आशीष वो दिल से दें
भगवान से भी टाली ना जाए
ले लो ले लो दुआएं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image