le jaa merii du_aa_e.N le jaa parades jaane vaale
- Movie: Deedar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Nimmi, Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ले जा मेरी दुआएँ ले जा परदेस जाने वाले
ले जा मेरी दुआएँ
जाकर भुला न देना दिल से मेरी वफ़ाएँ
ले जा मेरी दुआएँ -२
ले जा मेरी दुआएँ ले जा परदेस जाने वाले
ले जा मेरी दुआएँ
तू ही सुहाग मेरा
तू ही सिंगार मेरा
कर लूँगी ज़िन्दगी भर
मैं इन्तज़ार तेरा
उम्मीद के सितारे
देखो न डूब जाएँ
ले जा मेरी दुआएँ
ले जा मेरी दुआएँ ले जा परदेस जाने वाले
ले जा मेरी दुआएँ
सुनते हैं ये सितमगर
दुनिया नहीं किसी की
जिसने भी की मुहब्बत
दुशमन हुई उसी की
ऐसा न हो के साजन
हम तुमसे मिल न पाएँ
ले जा मेरी दुआएँ
ले जा मेरी दुआएँ ले जा परदेस जाने वाले
ले जा मेरी दुआएँ
