le ga_e pahaluu se dil chorii chorii allaah qasam
- Movie: Pehli Nazar
- Singer(s): Chorus, Roshanara Begum
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Aah Sitapuri
- Actors/Actresses: Motilal, Bibbo, Munavvar Sultana, Cukoo, Veena, Balakram, B Pendharkar
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह क़सम
हमको तो लूट लिया ज़ोरा ज़ोरी
अल्लाह क़सम
ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह क़सम
मिन्नतें कर के थके
मिन्नतें कर के थके रूठना बेकार हुआ -२
लाख समझाया मगर वो न वफ़ादार हुआ -२
तौबा तौबा
तौबा दिल देते थे हम तुझको कभी
अल्लाह क़सम
हमको तो, हमको तो
हमको तो लूट लिया ज़ोरा ज़ोरी
अल्लाह क़सम
ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह क़सम
जब किसी घत से उसे अपना बनाये ना बना -२
और चाहा के भुला दें के भुला दें
और चाहा के भुला दें तो भुलाये ना बना -२
कैसी ये जुड़ गई डोरी से डोरी
अल्लाह क़सम
हमको तो, हमको तो
हमको तो लूट लिया ज़ोरा ज़ोरी
अल्लाह क़सम
ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह क़सम
ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह क़सम
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.anilbiswas.com % Credits: Dhananjay Naniwadekar, Urzung Khan % Kosh does not mentions the name of Roshanara Begum