Browse songs by

le chalo le chalo ab kahii.n le chalo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वा : ले चलो ले चलो अब कहीं ले चलो
मु : सोच लो सोच लो फिर ज़रा सोच लो
वा : ले चलो ले चलो ...

प्यार तुमसे किया है ख़ुशी के लिए
तुमको साथी चुना ज़िन्दगी के लिए
ये न हो तुम कहीं राह में छोड़ दो
मु : सोच लो सोच लो ...

मु : ग़र नहीं है यक़ीं तो क़दम रोक लो
वा : ले चलो ले चलो ...

मु : प्यार की राह में हैं कई मुश्किलें
तुमको सोचे हुए सुख मिलें न मिलें
निभा सको तो निभाने का वादा करो
वा : ले चलो ले चलो ...
दो : हं हं हं हं -३

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image