Browse songs by

le chalaa jidhar yah dil nikal pa.De

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ले चला जिधर यह दिल निकल पड़े
हम चलें जिधर ज़माना चल पड़े
जो साथ वक़्त के चला वो मर्द है
जो रह गया वो रास्ते की गर्द है
ले चला जिधर ...

सुबह-शाम काम ही काम है
यही तो है नसीब जिसका नाम है
तदबीर किए जाओ तक़दीर बदल जाएगी
आज ना सही तो कल सुहानी घड़ी आएगी
ले चला जिधर ...

मोती भी मिले तो तुम ना भीख लो
हाथों से कमा के जीना सीख लो
मुट्ठी में तुम्हारी छुपा हुआ जहान है
मिट्टी सोना हो तुम्हारे हाथों में वो जान है
ले चला जिधर ...

ओ जीने वाले ज़िन्दगी का राग सुन
आराम है हराम ये आवाज़ सुन
ये राज़ तूने जाना तो ज़िन्दगानी बन गई
वरना जीने-मरने की यूँ कहानी बन गई
ले चला जिधर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image