Browse songs by

lapak jhapak jhapak lapak naach zaraa dhun pe merii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


let's move
लपक झपक झपक लपक
होय लपक झपक झपक लपक
नाच ज़रा धुन पे मेरी
हँसी खुशी की ये घड़ी
दो दिनों की ज़िंदगी में
आएगी ना घड़ी घड़ी

इक तू है मेरे लिए हाँ
इक मैं हूँ तेरे लिए
लपक झपक हे झपक लपक ...

ये मस्तियों की उमर दिल से ये दिल का सफ़र
आएगा तुझको मज़ा खुद से तू बाहर निकल
हे लपक झपक साथ मेरे हाथ में दे दे हाथ मेरे
नाच ज़रा धुन पे मेरी ...

मिलने मिलाने के दिन हाँ ये हँसने गाने के दिन
ये हैं किसी को सनम दिल में बसाने के दिन
लपक झपक हे झपक लपक ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image